बेगूसराय, 11 जून। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा संचालित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के मिथिला जोन के मैच में चंदन (5 विकेट), उत्तम भारद्वाज (नाबाद 99 रन) और आयुष राज (56 रन, दो विकेट) के बेहतरीन खेल की बदौलत मधुबनी ने सुपौल को 6 विकेट से पराजित किया।
सुपौल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40 ओवर के मैच में सुपौल ने 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाये। सुपौल की ओर रजनीश कुमार ने 78 रन, रवि राज ने 57 रन, सुशील कुमार ने 35 रन और अरमान नैयर ने 10 रन बनाये। मधुबनी की ओर से चंदन कुमार ने 5, आयुष राज ने 2, उज्ज्वल राज ने 1 विकेट और चेतन अमृत ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में मधुबनी जिला की टीम ने 38.5 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर 231 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। मधुबनी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज उत्तम भारद्वाज ने बेहतरीन नाबाद पारी खेलते हुए मैच में 99 नाबाद रन बनाए और उनका भरपूर साथ देते हुए तथा कप्तानी पारी खेलते हुए आयुष राज ने 56 रन बनाए। सार्थक कुमार झा ने 26 रन, प्रियंत कुमार ने 13 रन ओर रिषु राज ने नाबाद 8 रन बनाये। सुपौल की ओर से सुशील कुमार ने 2 विकेट, केशव झा ने 1 विकेट और युवराज राजेश ने 1 विकेट प्राप्त किया।
उत्तम भारद्वाज के शानदार खेल प्रदर्शन पर आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार क्रिकेट संघ के निर्णायक वेद प्रकाश के हाथों प्रदान किया गया।
इस टीम के टीम मैनेजर उज्ज्वल कुमार सिंह और मधुबनी जिला के नौनिहाल क्रिकेटरों द्वारा इस बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देने वालों में चंडेश्वर मिश्र, पवन कुमार झा, संजीव झा, क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ झा, संजय चौधरी, ओम शुभांगम, धीरेंद्र ठाकुर, सोहन जी, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, सुरेंद्र नारायण सिंह, हेमंत झा, मुराद खान, दीपक दयाल, राजेश रंजन सिंह सहित ढ़ेरों खेल प्रेमी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। यह सभी जानकारी आयोजन स्थल से मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक काली चरण ने प्रदान की।
मधुबनी का अगला मैच 12 जून को दरभंगा के विरुद्ध है।
संक्षिप्त स्कोर
सुपौल : 39 ओवर में 230 रन पर ऑल आउट रवि राज 57,अरमान नैयर 10,रजनीश कुमार 78,सुशील कुमार नाबाद 35, अतिरिक्त 23,उज्ज्वल राज 1/39,चंदन कुमार 5/47, आयुष राज 2/37, चेतन अमृत 1/21
मधुबनी : 38.5 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन, उत्तम भारद्वाज 99, आयुष राज 56, प्रियंत कुमार 13,सार्थक कुमार झा 26, अतिरिक्त 29,युवराज राजेश सिंह 1/37, सुशील कुमार 2/55,राजनंदन पोद्दार 1/9


