पटना, 9 जून। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे राहुल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 9 जून रविवार को खेले गए मुकाबलों में वाईसीसी और हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
वाईसीसी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 157 रन और हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने वाईबी सीसी गया को 68 रन से पराजित किया।
वाईसीसी बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी
टॉस लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर ममें 9 विकेट पर 218 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 11.2 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के हिमांशु राज (नाबाद 47 रन, 6 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 21 ओवर में 9 विकेट पर 218 रन, पीयूष 26, अमर्त्य चौधरी 46,सुशांत आजाद 55, हर्ष राज 16, हिमांशु राज नाबाद 47,अतिरिक्त 24,शुभान परवेज 2/34, करण सिंह 4/52, अनिरुद्ध राज 1/43, प्रियांशु 2/37
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 11.2 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट शामू 29, आर्यन राज 14, अतिरिक्त 12, सुशांत आजाद 3/11, हिमांशु राज 6/34
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी बनाम वाईबीसीसी गया
टॉस हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए राहुल (61 रन) और अमन (54) के अर्धशतकों की मदद से 21 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाये। जवाब में वाईबीसीसी गया की टीम 17.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सूरज विजय (3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रेहान दास गुप्ता ने प्रदान किया। इस मौके पर हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी के निदेशक प्रतीक कुमार और हिमांशु हरि भी मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन, राहुल 61, आयुष आनंद 33,अमर 54,गुड्डू 12,अमित कुमार 14,अभिषेक शर्मा 1/37,आर्यन रंजन 2/31,सूर्य देव राजमणि 2/25, कृष कुमार 1/51, आयुष कुमार 1/23
वाईबीसीसी : 17.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट अभिषेक रहाणे 23, राज कुमार 20, आयुष कुमार 20, यशस्वी राय 31,अतिरिक्त 11, संस्कार प्रभाकर 1/18, सूरज विजय 3/26, अमित कुमार 2/29, शिवम सिंह 3/26


