पटना, 29 मई। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बिहार स्टेट ब्वॉयज यूथ फुटबॉल लीग में 28 मई यानी मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में बालक अंडर-17 में एफएसएसए ने विशाल यूनाइटेड को 9-0 से रौंद दिया। आगे पढ़ें मैचों के परिणाम…
अंडर-17
एफएसएसए ने विशाल यूनाइटेड को 9-0 से हराया।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले गए मुकाबले में एफएसएसए ने विशाल यूनाइटेड को 9-0 से हराया। एफएसएसए की ओर से छोटू मरांडी (5वें मिनट), प्रियांशु सोरेन (21वें, 29वें, 47वें, 56वें और 59वें मिनट), इंद्रदेव सोरेन (35+2 वें मिनट), गौरव कुमार (60वें मिनट), जे हांसदा (70+3वें मिनट) ने गोल किया। विशाल यूनाइटेड के प्रदीप मंडल को पीला कार्ड दिखाया गया।
पीएफसी ने इंपीरियल को 2-0 से हराया।
पीएफसी ने इंपीरियल एफसी को 2-0 से मात दी। वी बेलहो ने 7वें और एल आर रौंगना ने 36वें मिनट में गोल किया। पीएफसी के करण कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। इंपीरियल एफसी के अनिकेत कुमार, महेंद्र सोरेन और एस टुडू को पीला कार्ड दिखाया गया।
एआरएफएफए ने यूराशिया को 1-0 से हराया
खेल के 22वें मिनट में पीटर मरांडी द्वारा किये गए गोल की मदद से एआरएफएफए ने यूराशिया को 1-0 से हराया। यूराशिया के सुधीर हेम्ब्रम और मोहम्मद फैयाज जबकि एआरएफएफए के विकास बेसरा और सन्नी कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
ईयूएफसी ने आरडीपीएस को दी मात
ईयूएफसी ने आरडीपीएस को 2-1 से हराया। ईयूएफसी की ओर से शिवांश मिश्रा ने खेल के 36वें और रिशांत वर्मा ने 42वें मिनट में गोल किया। आरडीपीएस की ओर से मोहम्मद अफरोज आलम ने 22वें मिनट में गोल किया।
आरडीपीएस के मोहम्मद अफरोज आलम और ईयूएफसी के विशाल विश्वकर्मा को पीला कार्ड दिखाया गया जबकि आर वर्मा को लाल कार्ड दिखाया गया।
बीएसएसए ने रेड हिट एफसी को 1-0 से हराया
खेल के 37वें मिनट में वी कुमार द्वारा किये गए गोल की मदद से बीएसएसए ने रेड हिट एफसी को 1-0 से हराया। बीएसएसए के ओमान कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
अंडर-15
बीएसएसए ने अल्फा स्पोट्र्स को 2-0 से मात दी
पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बीएसएसए ने अल्फा स्पोट्र्स को 2-0 से हराया। बीएसएसए की ओर रितेश कुमार ने 17वें मिनट में गोल दागा। अल्फा के लाल सिंह को पीला कार्ड दिखाया गया। इस मैच के रेफरी मिथिलेश कुमार, अभय कुमार, संतोष कुमार और रजी अहमद थे।
एआरएमएफए ने पीएसएफए को 2-0 से हराया
इस मैच में एआरएमएफए ने पीएसएफए को 2-0 से हराया। एआरएमएफए की ओर से आदित्य कुमार ने 3वें मिनट और एस हेम्ब्रम ने 15वें मिनट में गोल दागा। इस मैच के रेफरी अजय कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार और रौशन गुप्ता थे।
आरडीपीएस 3-0 से जीता
इस मैच में नितिन कुमार (37वें और 47वें मिनट) द्वारा किये गए दो गोल की मदद से आरडीपीएस ने विशाल यूनाइटेड को 3-0 से हराया। एक अन्य गोल मोहम्मद जीशान ने किया। मैच के रेफरी रौशन गुप्ता, रजि अहमद, अभिषेक कुमार और मिथिलेश कुमार थे।