बिहारशरीफ, 24 अप्रैल। अर्णव किशोर (86 रन), मुन्ना (85 रन), कुंदन (67 रन), अंकित राज (57 रन) और कुश कुमार (64 रन) के अर्धशतकों व सुमन कुमार सौरभ (4 विकेट) और आदित्य राज (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर नालंदा ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन डी के मुकाबले में शेखपुरा को 255 के विशाल अंतर से पराजित किया।
नालंदा जिले के मोहम्मदपुर, एकंगरडीह में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीत कर नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 434 रन का विशाल स्कोर बनाया। अर्णव किशोर ने 49 गेंद में 9 चौके एंव 6 छक्के की मदद से 86 रन, मुन्ना ने 11 चौके व 2 छक्के की मदद से 85 रन, कुंदन ने 6 चौके व 4 छक्के की मदद से 67 रन, अंकित राज ने 33 गेंद में 5 चौके व 3 छक्के की मदद से 57 रन, विकेटकीपर कुश कुमार 5 चौके 4 छक्के 4 की मदद से 64 रन और सिद्धार्थ ने 23 रन बनाये।
शेखपुरा की ओर से नवाज़ खान ने 9 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट, सूरज विजय ने 8 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट और अमरजीत ने दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की पूरी टीम मात्र 179 रन ही बना पायी। शेखपुरा की ओर से जतिन ने 70 रन, सचिन ने 26 रन, राहुल ने 25 रन और अमरजीत ने 19 रन बनाये।
Patna District Senior Division Cricket League में सिटी स्टूडेंट क्लब जीता
नालंदा की ओर से सुमन कुमार सौरव ने 6 ओवर में 36 रन देकर 4, आदित्य राज ने 9 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट तथा अर्णव ने 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिए।
नालंदा के अर्णव किशोर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, क्षितिज, गौतम इत्यादि मौजूद रहे।

संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 50 ओवर में 9 विकेट पर 434 रन, अर्णव किशोर 86, सिद्धार्थ कुमार 23, नमन गौरव 25, मुन्ना कुमार 85, कुंदन शशि 67, अंकित राज 57, कुश कुमार 64, अर्णव 12, अतिरिक्त 12 नवाज खान 3/69, अमरजीत राय 2/72, सूरज विजय 3/64, रिशु राज 1/33
शेखपुरा : 31.3 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट, जतिन कुमार 70, राहुल 25, अमरजीत राय 19, सचिन 26, दीपक राज 12, अतिरिक्त 5, सुमन कुमार सौरभ 4/36, अर्णव 1/41, आदित्य 4/44
इसे भी पढ़ें