रामगढ़, 5 दिसंबर। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय छावनी फुटबॉल मैदान में आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर-16 स्कूल/क्लब लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 के अंतर्गत मंगलवार को यंग क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।
यंग क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35-35 ओवर का मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाये। यंग क्रिकेट क्लब ने जबाबी पारी खेलते हुए 26.1, ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये। रॉयल क्रिकेट क्लब की यह पहली जीत है।
रॉयल क्रिकेट क्लब के ललन कुमार ने 35 रन, अंतरिक्ष कुमार ने 38 रन, केशव कुमार ने 11 रन, शिवम शर्मा ने 11 रन बनाये। यंग क्रिकेट क्लब के पीयूष कुमार सिंह ने 25 रन देकर 4 एवं शुभम प्रियदर्शी ने 23 रन देकर 3, आदित्य कुमार एवं धर्म 1-1 विकेट चटकाये।
यंग क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम शर्मा ने 17 रन, शुभम प्रियदर्शी ने 17 रन, आयुष कुमार सिंह ने 17 रन बनाये। रॉयल सीसी के शिवम शर्मा ने 18 रन देकर 3 विकेट एवं शाहिद अंसारी, नितिन मेहता, चंदन कुमार को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
आरसीए सचिव अरुण कुमार राय दोनों टीमों को शुभकामना देते हुए कहा कि लीग मैच टर्फ पिच पर खेलने से ही पता चलता है आप क्रिकेटर हो आप अगर अच्छा खेलोगे तभी जिला स्तरीय टीमों में अपनी जगह बना सकते हो हारने वाला टीम या जीतने वाला टीम जब तक आप बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे तब तक आप जिला एवं राज्य स्तर के खिलाड़ी नहीं बन सकते दोनों टीमों को बधाई दी। इस मौके पर महेंद्र प्रसाद राणा कोच आलोक शर्मा रवि मुंडा दिनेश कुमार महतो आज के अंपायर आदित्य रजक एवं सुमित कुमार उपस्थित थे।
