पटना, 5 दिसंबर। राजधानी पटना से सटे सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर मंगलवार को संपन्न फर्स्ट टी20 डीएल सिंह प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जोम्बी हिटर्स ने जीत लिया है। फाइनल में जोम्बी हिटर्स ने दानापुर ड्रीमर्स को 17 रन से हराया।
टॉस दानापुर ड्रीमर्स ने जीता और जोम्बी हिटर्स को बैटिंग का न्योता दिया। जोम्बी हिटर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। जवाब में दानापुर ड्रीमर्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सका। कप्तान रिषभ राज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/FIRST-T-20-D-L-SINGH-PRIZE-MONEY-TOURNAMENT1-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/FIRST-T-20-D-L-SINGH-PRIZE-MONEY-TOURNAMENT3-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/FIRST-T-20-D-L-SINGH-PRIZE-MONEY-TOURNAMENT4-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/FIRST-T-20-D-L-SINGH-PRIZE-MONEY-TOURNAMENT2-1024x576.jpg)
विजेता टीम के रिषभ राज मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।
संक्षिप्त स्कोर
जोम्बी हिटर्स : 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट एसकेवाई 29, विकास कृष्णा 73, रिषभ राज 29, अनमोल 15, अश्वनी 1/38, राहुल कुमार 1/29, आयुष कुमार 4/23, तरुण कुमार सिंह 1/36
दानापुर डीमर्स : 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन, अश्वनी 37, अनिकेत श्रीवास्तव 65,अंकेश 13, राहुल कुमार 15, प्रभांजन 12, देवांश अश्वाल 1/8, रिषभ राज 3/27, अमित राज 1/29, आदित्य कुमार 2/24