प्रो कबड्डी लीग के अपने दूसरे मैच में गुजरात जायंटस ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरु बुल्स को 34-31 से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में उनकी जीत में सोनू और सोमबीर ने अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में गुजरात जायंट्स के लिए सोनू ने सुपर रेड लगाते हुए 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में सोमबीर ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत और विकास कंडोला ने सबसे ज्यादा 6-6 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में उनके लिए अमन ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 20-14 से बढ़त बना ली थी। पहले 20 मिनट में पूरी तरह से बेंगलुरु बुल्स का दबदबा देखने को मिला और एक समय वो मैच में 5-0 से आगे भी थे। बुल्स के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन योगदान दिया। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स ने कई बार खुद को ऑल-आउट होने से बचाया। सोमबीर ने दो बार और मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने एक सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को कई बार बचाया। इस बीच 12वें मिनट में आखिरकार बुल्स ने पहली बार जायंट्स को ऑल-आउट किया। बुल्स के लिए भरत ने सबसे ज्यादा 4 और जायंट्स के लिए सोमबीर ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात की तरफ से सोनू ने जबरदस्त सुपर रेड की और बुल्स के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से उनके पास बुल्स को ऑल-आउट करने का मौका आया, लेकिन विशाल ने मोहम्मद नबीबक्श को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम की बढ़त में इजाफा किया। 27वें मिनट में आखिरकार गुजरात ने पहली बार बुल्स को ऑल-आउट किया और इसी के साथ मैच में उन्होंने बढ़त भी हासिल की। सोमबीर ने भरत को टैकल करते हुए अपना हाई 5 भी इस बीच पूरा किया। सोनू ने भी बुल्स के डिफेंडर की गलती का फायदा उठाकर अहम रेड पॉइंट हासिल किया और PKL 10 का दूसरा सुपर 10 लगाया।
अंत में बेंगलुरु बुल्स ने वापसी का प्रयास किया और उनके पास जायंट्स को ऑल-आउट करने का मौका आया। इस बीच पहले राकेश और फिर सोनू ने सुपर टैकल करते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को बचाया, बल्कि इससे जायंट्स की जीत भी सुनिश्चित हो गई। बेंगलुरु बुल्स ने मौकों का फायदा उठाया होता, तो वो आसानी के साथ इस मैच को जीत जाते। बेंगलुरु बुल्स को पहला हाफ डॉमिनेट करने के बावजूद सिर्फ एक पॉइंट से संतुष्ट करना पड़ा। गुजरात जायंट्स ने मैच में सुपर टैकल (5) की बारिश की और पूर्व चैंपियन बुल्स को यह काफी भारी पड़ा।