बिहारशरीफ,24 नवंबर। बीते बुधबार यानी 22 नवंबर को बिहार शरीफ में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा Cricket Association of Nalanda का चुनाव करवाया गया। जिसमें शैलेन्द्र कुमार को अध्यक्ष, अजय कुमार को उपाध्यक्ष, सैयद मोहम्मद जावेद इकबाल को सचिव, सुजीत कुमार को संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार को बनाया गया। चुनाव अधिकारी एस एम समसामूल हक को बनाया गया था। अब इस चुनाव पर विवाद होता दिख रहा है।
नालंदा क्रिकेट से जुड़े लोगों को कहना है कि इस चुनाव की ना तो घोषणा की गई, ना किसी न्यूज पेपर में, ना ही किसी भी सोशल मीडिया में चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया था। इसकी सूचना किसी क्लब मेंबर को भी नहीं थी। बस कुछ अपने लोग ने मिलकर बंद कमरे में चुनाव को संपन्न करवा लिया। उन लोगों ने कहा कि जिस तरह से यह चुनाव करवाया गया वो अवैध है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव बंद कमरे में किया गया मतलब इनलोगों को किसी बात का डर था। ठीक एक साल पहले कुछ इसी तरह से चुनाव करवाने की कोशिश की गई थी, जिसका शिकायत लोकपाल के पास दर्ज है। उस मामले पर फैसला अभी तक आया नहीं था कि इन लोगों ने इस चुनाव को अवैध तरीके से करवा लिया।
नालंदा क्रिकेट में शामिल लोगों ने कहा कि नालंदा जिला में कुल 12 क्लब है, जो बीसीए के चुनाव अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है। लेकिन एड-होक कमिटी के चेयरमैन विजय कुमार ने अपने पावर का इस्तेमाल करके अपने खास लोगों और सगे- सबंधियों को अधिकारी बनाकर इस चुनाव को करवाया है। एक वर्ष में चुनाव अधिकारी द्वारा वोटरों का लिस्ट भी जारी नहीं किया जाता है। फिर भी चुनाव को करवाया जाता है।
अब बीसीए के बाइलॉज के अनुसार बात करें तो चुनाव अधिकारी का बेटा चुनाव नहीं लड़ सकता है। मगर नालंदा में चुनाव अधिकारी एस एम समसामूल हक के बेटे को सचिव बना दिया जाता है। सैयद मोहम्मद जावेद इकबाल को सचिव बनाया गया है।