19 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

37th National Games : एक साल में बिहार से आगे निकल गया नागालैंड, गोवा काफी बढ़त पर

पटना, 10 नवंबर। गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का गुरुवार को शानदार समापन हो गया। इस नेशनल गेम्स में 8 पदकों के साथ बिहार 30वें स्थान पर रहा। बिहार के खिलाड़ियों ने रजत और कांस्य पदक तो जीते पर स्वर्ण पदक के लिए तरस गए बिहारवासी। इस उपलब्धि पर बिहार ओलंपिक संघ से लेकर कला, संस्कृति युवा विभाग के अधिकारीगण अपनी पीठ जरूर थप-थपा रहेंगे होंगे कि हमने गुजरात से गोवा में मेडल को चौगुणा कर लिया पर अभी भी उन्हें उन राज्यों से सीखना होगा जिनका पिछले नेशनल गेम्स में खाता नहीं खुला था या जो निचले पायदान पर थे पर इन छोटे राज्यों ने इस गोवा नेशनल गेम्स में कमाल कर दिया।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है नागालैंड और मेजबान गोवा। नागालैंड टीम ने गुजरात नेशनल गेम्स में कोई पदक नहीं जीता था पर गोवा नेशनल गेम्स में न केवल उसके दल ने 1 स्वर्ण पदक जीता बल्कि कुल 8 मेडल अपनी झोली में डाले जिसमें 3 रजत और चार कांस्य पदक है और मेडल टैली में बिहार से एक पायदान ऊपर यानी 29वें नंबर पर है।
मेजबान गोवा को ही लीजिए। गुजरात नेशनल गेम्स में उसने केवल 5 कांस्य पदक जीता था और अंक तालिका में बिहार से एक पायदान ऊपर यानी 30वें नंबर पर था। बिहार इस गेम्स में 31वें नंबर पर था।

अपनी मेजबानी में हो रहे नेशनल गेम्स में गोवा के खिलाड़ियों ने तो कमाल कर दिया। वह पदक तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गया। गोवा ने 27 स्वर्ण,27 रजत और 38 कांस्य पदक के साथ कुल 92 पदक जीता।

अब सवाल यह उठता है कि बिहार ने गुजरात नेशनल गेम्स में दो कांस्य पदक जीते और इस बार यानी गोवा नेशनल गेम्स में 8 पदक हो गया तो बिहार के खेल रहनुमा अपनी सफलता को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं पर जरा सोचिए इन दोनों राज्यों की तुलना में बिहार कहां खड़ा है।

बिहार-37वें नेशनल गेम्स-8, 36वें नेशनल गेम्स-2
नागालैंड : 37वें नेशनल गेम्स-8, 36वें नेशनल गेम्स-0
गोवा 37वें नेशनल गेम्स-92, 36वें नेशनल गेम्स-5

गोवा नेशनल गेम्स में बिहार का प्रदर्शन

इस नेशनल गेम्स में बिहार महिला रग्बी टीम ने रजत पदक जीता। इसके अलावा ताइक्वांडो स्पर्धा में बेगूसराय की श्रेया रानी और 1500 मीटर दौड़ में आरा के शशिभूषण ने रजत पदक अपने नाम किया। ताइक्वांडो स्पर्धा के दूसरे खिलाड़ी विवेक प्रकाश ने भी निराश नहीं किया और उन्होंने कांस्य पदक बिहार की झोली में डाले। वुशू में मुजफ्फरपुर की ईशा मिश्रा और गोपालगंज के आशीष कुमार ने कांस्य पदक जीते। करुणेश कुमार की कोचिंग वाली बिहार पुरुष सेपक टाकरा टीम ने कांस्य पदक बिहार की झोली में डाले। पहली बार नेशनल गेम्स में खेली जा रहा मार्शल आर्ट गेम स्क्वे में बिहार को पदक हासिल हुआ। पुरुष टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। आगामी 13 नवंबर को पदक विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights