पटना, 08 नवंबर। प्रतीक वत्स (नाबाद 58 रन), हर्ष कुमार (45 रन) और संदीप कुमार (नाबाद 45 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर फर्स्ट टी20 डीएल सिंह प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्पल क्रिकेट क्लब ने मनेर इलेवन को सात विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के प्रतीक वत्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस मनेर इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आकाश कुमार सिंह के 85 रन की मदद से मनेर इलेवन ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाये। आकाश कुमार सिंह ने 48 गेंदों में 8 चौका व 6 छक्का की मदद से 85 रन की पारी खेली। अनिकेत राज ने 27,सूरज ने 35, चंदन कुमार ने नाबाद 24 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने। उत्पल क्रिकेट क्लब की ओर से पप्पू कुमार ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में उत्पल क्रिकेट क्लब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उत्पल क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद गुलरेज खान ने 26,हर्ष कुमार ने 45,प्रतीक वत्स ने नाबाद 58 और संदीप कुमार ने नाबाद 45 रन बनाये। अतिरिक्त से 11 रन बने।
मनेर इलेवन की ओर से विवेक कुमार ने 33 रन देकर 1, गौतम ने 35 रन देकर 1 और आकाश कुमार सिंह ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।