पटना, 25 अक्टूबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में लगातार पांच हार के बाद बिहार टीम को जीत का दीदार हो गया। बिहार ने बुधवार को खेले गए मैच में सिक्किम को 70 रन से पराजित किया।
मुंबई के शरद पवार क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। बिपिन सौरभ के नाबाद 90 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 182 रन बनाये। बिपिन सौरभ के अलावा कप्तान बाबुल कुमार ने 47,सकीबुल गणि ने 30 रन बनाये। बाबुल कुमार का पिछले पांच मैचों में परफॉरमेंस खराब रहा था।
सिक्किम की ओर से मोहम्मद सप्तुला ने 24 रन देकर 1,सुमित ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में सिक्किम की टीम 17.5 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। सिक्किम की ओर नीलेश लामिचानये ने 20,आशीष थापा ने 14,सुमित ने 14, ली यंग लेपचा ने 26,अंकुर ने 17 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से परमजीत सिंह ने 18 रन देकर 4, सचिन कुमार सिंह ने 14 रन देकर 3, अभिजीत साकेत ने 21 रन देकर 2, सूरज कश्यप ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 20 ओवर में दो विकेट पर 182 रन, बाबुल कुमार 47, बिपिन सौरभ नाबाद 90, सकीबुल गणि 30, राघवेंद्र प्रताप नाबाद 1 सिक्किम गेंदबाजी : मो सप्तुला 1/24,सुमित 1/36
सिक्किम : 17.5 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट, निलेश लामचनये 20, आशीष थापा 14,सुमित 14,ली यंग लेपचा 26,अंकुर 17,बिहार गेंदबाजी : अभिजीत साकेत 2/21,परमजीत सिंह 4/18, सचिन कुमार सिनह 3/14, सूरज कश्यप 1/17


