26 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

US Open Men’s Doubles के फाइनल में हारी बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी

न्यूयार्क। अमेरिकी ओपन (US Open) के पुरुष युगल के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को दमदार मुकाबला देखने को मिला।
फाइनल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को जो सैलिसबरी (ब्रिटेन) और राजीव राम (भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी) की जोड़ी ने 6-2, 3-6, 4-6 से हरा दिया। आर्थर एश स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजीव राम-सैलिसबरी ने इतिहास रच दिया। वे यूएस ओपन में लगातार 3-खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

निर्णायक मुकाबले में बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की। दोनों ने ही पहले सेट में आक्रामक खेल दिखाया उसे 6-2 से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी कुछ लड़खड़ाती हुई सी नजर आई। राम और सैलिसबरी ने बाजी मारते हुए दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया। इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में भी विरोधी जोड़ी बोपन्ना-एबडेन पर भारी पड़ी। राम-सैलिसबरी ने तीसरा सेट 6-4 से जीतते हुए मैच पर कब्जा जमा लिया।

बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने फाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दौर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वूकिक और ओकोनेल को 6-4, 6-2 से हराया था। उन्होंने दूसरे दौर में सेफीयूलिन और गोलुबेव की जोड़ी को 6-3, 6-3 से मात दी थी। उन्होंने तीसरे दौर में केश और पाटेन को 6-4, 6-7, 7-6 से हराया और चौथे दौर में लेमंस और विथ्रो को 7-6, 6-1 को हराया। उन्होंने सेमीफाइनल में हबर्ट-पियरे को 7-6, 6-2 से हराया।
बोपन्ना ओपन एरा में पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन हैं। उन्होंने 43 साल और 6 महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उन्होंने कनाडा के डेनियल नेस्टर (43 साल 4 महीने) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights