न्यूयॉर्क। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का अनुभव आखिर काम आया। उन्होंने शुक्रवार को अमेरिका के बेन शेल्टन (Ben Shelton) को हराकर यूएस ओपन (US Open) पुरुष एकल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सर्बिया के इस सुपर स्टार के आगे 20 वर्षीय शेल्टन नहीं चल पाये। जोकोविच ने मुकाबला 6-3 6-2 7-6(4) से जीता और 10वीं बार यूएस ओपन पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई।
डेनियल मेदवेदेव ने कार्लोस अलकराज को शुक्रवार रात सेमीफाइनल में 7-6 (3), 6-1, 3-6, 6-3 से हराकर यूएस ओपन चैंपियन के रूप में उनके बादशाहत को समाप्त कर दिया और फाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ भिड़ने की तैयारी कर ली।
नंबर 3 वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने उस वर्ष के फाइनल में जोकोविच को हराकर 2021 में फ्लशिंग मीडोज में अपना एकमात्र प्रमुख खिताब जीता।
इसने जोकोविच को 1969 के बाद पुरुष टेनिस में पहला कैलेंडर-वर्ष ग्रैंड स्लैम पूरा करने से रोक दिया।
शेल्टन की सर्व ने इस यूएस ओपन में बहुत सुर्खियां बटोरीं थीं, लेकिन 36 साल के जोकोविच ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए लगातार सेटों में मुकाबला अपने नाम किया।
जोकोविच टूर्नमेंट समाप्त होने के बाद पक्के तौर पर वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही उनकी कोशिश अपना 24वां ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीतने की होगी। रविवार को पुरुष एकल का फाइनल खेला जाएगा। अगर जोकोविच खिताब जीत जाते हैं तो वह मार्गेट कोर्ट के सर्वाधिक एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।