न्यूयॉर्क। रूस के दानिल मेदवेदेव ने एक घंटे 14 मिनट में एट्टिला बालाज को 6-1, 6-1, 6-0 से हराकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
वहीं महिला वर्ग में अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स को बेल्जियम की क्वालीफायर ग्रीट मिनेन ने 6-1, 6-1 से मात दी। यह अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम में वीनस के कैरियर के सौ मैचों में उनकी सबसे एकतरफा हार थी। उन्होंने यहां 2000 और 2001 में खिताब जीता है।
यहां 2012 में खिताब जीतने वाले एंडी मरे ने कोरेंटिन मूटेट को 6-2,7-5,6-3 से हराया।
महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने कैमिला जियोर्जी को 6-2,6-2 से मात देकर अगले दौर में जगह बना ली। पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर ने कैमिला ओसोरियो को 7-5, 7-6 से मात दी। वहीं लैला फर्नांडिज को 22वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 7-6, 5-7, 6-4 से हराया।
अमेरिकी ओपन 2022 सेमीफाइनल खेलने वाली कैरोलिन गार्शिया को चीनी क्वालीफायर वांग याफान ने 6-4, 6-1 से हराया। विम्बलडन चैम्पियन मरकेटा वोंड्रोसोवा ने क्वालीफायर ना ली हान को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।
पुरूष वर्ग में 12वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव और 16वीं रैंकिंग वाले कैम नॉरी भी अगले दौर में पहुंच गए। कारेन खाचानोव को अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी माइकल एम ने 6-2, 6- 4, 6-2 से हराया। फ्रांस के उगो हुम्बर्ट को मातेओ बेरेत्तिनी ने 6- 4, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।