पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार से सुपर लीग के मुकाबले शुरू हो गए हैं। गुरुवार को सुपर लीग के दो मुकाबले खेले गए जिसमें एलायंस सीसी और क्रिसेंट सीसी ने जीत हासिल की।
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एलायंस सीसी ने वाईसीसी को 47 रन से हराया जबकि खेमनीचक ग्राउंड पर केडिया इलेवन के खिलाफ क्रिसेंट सीसी को वाक ओवर मिला।
मैच संचालन के लिए गठित संचालन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि छह टीमों ने सुपर लीग के क्वालिफाई किया है जिसे दो ग्रुपों में बांट कर सुपर लीग कराया जा रहा है। पूल ए में एलायंस सीसी, सिटी स्टूडेंट्स क्लब और वाईसीसी को रखा गया जबकि पूल बी में शर्मा स्पोर्टिंग, केडिया इलेवन और क्रिसेंट सीसी को रखा गया है।
गुरुवार को एक लीग मुकाबला भी खेला जिसमें एसजीजीएस कॉलेज ने विद्यार्थी सीसी को चार विकेट से पराजित किया।
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए सुपर लीग के मुकाबले में एलायंस सीसी ने वाईसीसी को 47 रन से हराया। टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एलायंस सीसी ने अमित कुमार के 50 रन की मदद से 25.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 27.3 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के हर्ष राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में टॉस विद्यार्थी सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और मात्र 10.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 58 रन बनाये। अतुल चौहान ने 12, अभिषेक ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने।
59 रन के लक्ष्य को पाने के लिए एसजीजीएस कॉलेज को छह विकेट गंवाने पड़े। एसजीजीएस कॉलेज ने 10.4 ओवर में 6 विकेट पर 64 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मोहम्मद फरहान ने 10,मो नेयाज ने 17, मोहम्मद शहजाद ने 10 रन बनाये। विजेता टीम की ओर से तीन विकेट चटकाने वाले एसजीजीएस कॉलेज के राजा शेख को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मंगल तालाब
विद्यार्थी सीसी : 10.5 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट, अतुल चौहान 12, अभिषेक 12, अतिरिक्त 15, राजा शेख 3/17, कुरबान 4/30, उज्ज्वल 1/3
एसजीजीएस कॉलेज : 10.4 ओवर में 6 विकेट पर 64 रन, मोहम्मद फरहान 10, मोहम्मद नेयाज 17,मोहम्मद शहजाद नाबाद 10,पीयूष 2/22, सचिन 3/23
जगजीवन स्टेडियम
एलायंस सीसी : 25.2 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट नितीन कुमार 25,रुपेश कुमार 27, अमित कुमार 50,पुरुषोत्तम 12,अतिरिक्त 13, सुशांत आजाद 1/47,प्रियांशु कुमार प्रतीक 2/27, पीयूष 6/22
वाईसीसी : 27.3 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, पीयूष 22, सौरभ कुमार 18, रोहित पांडेय 12, सुशांत आजाद 11,आकाश कुमार 11, जेजे 1/13, तेज प्रताप 1/15, हर्ष राज 4/11, पुरुषोत्तम 3/13