भागलपुर। बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के द्वारा संत जोसेफ स्कूल, नाथनगर, भागलपुर में शुक्रवार को 9वीं बिहार राज्य यूथ बालक बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने किया। प्रतियोगिताके मुख्य अतिथि बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार, अति विशिष्ट अतिथि मिथुन कुमार (भागलपुर जिला परिषद), संत जोसेफ स्कूल भागलपुर के प्राचार्य फादर अमनराज, उप प्राचार्य फादर जस्टीन उपस्थित थे।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिये संत जोसेफ स्कूल के बालक एवं बालिका विद्यार्थियों ने कोरोना विभीषिका पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खिलाड़ियों एवं दर्शकों केसाथ सबों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 16 जिला के यूथ बालक टीम हिस्सा ले रही है जिनके रहने एवं खेलने के लिये उच्च स्तरीय व्यवस्था भागलपुर में की गयी है।
आज पहले दिन के खेले गये मैच में सारण ने मुंगेर को 28-14, रोहतास ने नवादा को 52-12, भोजपुर ने औरंगाबाद को 33-18, मुंगेर ने मधेपुरा को 30-12, सारण ने दरभंगा को 38-22, मुजफ्फरपुर ने जहानाबाद को 33-18, बांका ने सहरसा को 13-10 से हराया।