पटना, 16 जनवरी। मंगलवार से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की मेजबानी में शुरू 67वीं नेशनल स्कूल अंडर-17 क्रिकेट चैंपियनशिप में मेजबान बिहार को पंजाब ने नौ विकेट से पराजित किया।
अन्य मैचों में चंडीगढ़, एनवीएस, दिल्ली और कर्नाटक ने जीत हासिल की।
चंडीगढ़ ने सीआईएससीई को 103, एनवीएस ने छत्तीसगढ़ को 6 विकेट, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से जबकि कर्नाटक ने पुडुचेरी को 3 विकेट से पराजित किया।
बिहार बनाम पंजाब
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम 14 ओवर में 1 विकेट पर 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब के सूरज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन, हर्ष कुमार 20, राहुल 12, पृथ्वी राज 12, कृष कुमार 18,सोनल सिंह राजपूत 16, अतिरिक्त 9, लवप्रीत 3/28, दिलप्रीत 2/13, गुरनूर सिंह 2/8, गुरिक भावा 1/15, पार्थ काला 1/13
पंजाब : 14 ओवर में 1 विकेट पर 106 रन, सूरज नाबाद 72, तारिपत सिंह 23,अतिरिक्त 7, राहुल 1/24
चंडीगढ़ बनाम सीआईएससीई
रेलवे स्टेडियम, सोनपुर में खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए चंडीगढ़ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन बनाये। जवाब में सीआईएससीई की टीम 19.2 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आदित्य गुसैन (83 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
चंडीगढ़ : 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन, सौरिश सनवाल 30, अग्रिम 20, अर्जुनवरी 11, आदित्य गुसैन 83, अतिरिक्त 18, अनुवेंद्र यादव 3/44, पीयूष चौधरी 1/42, के अग्रवाल 1/28, ध्रुव 1/20, के विजय 1/15, आदित्य नंदा 1/18
सीआईएससीई : 19.2 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट कृष झा 18, नेविन 12, अतिरिक्त 11, सिद्धार्थ 1/18, विवेक 4/8, केविन सिंग्ला 3/8, आदित्य गुसैन 2/14
छत्तीसगढ़ बनाम एनवीएस
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाये। जवाब में एनवीएस की टीम 19.5 ओवर में चार विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एनवीएस की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले प्रफुल्ल कुमार सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने।
छत्तीसगढ़ : 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन, शैवाल सरकार 30, आदित्य श्रीवास्तव 14,तेजस 64, श्रीकांत खरे 11, आदी 17, अतिरिक्त 25, प्रभाकर 2/43, प्रफुल्ल कुमार सिंह 3/25, मोहित जाटव 1/20
एनवीएस : 19.5 ओवर में चार विकेट पर 177 रन, चंदन कुमार 26, अर्श मालिक 17, प्रफुल्ल कुमार सिंह 100, अतिरिक्त 20, श्रीकांत खरे 1/23, आदित्य यादव 1/41
महाराष्ट्र बनाम दिल्ली
टॉस दिल्ली ने जीता और महाराष्ट् को बैटिंग का न्योता दिया। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाये। जवाब में दिल्ली ने 12 ओवर में दो विकेट पर 80 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विवान जिंदल प्लेयर ऑफ द मैच बने।
महाराष्ट्र : 20 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन, ए खाडे 23, साई राठौर 18, सुदर्शन लाडा नाबाद 11, शौर्य राय 10, कार्तिक दत्ता 1/20, यथार्थ सिंह 1/17, विवान जिंदल 3/9
दिल्ली : 12 ओवर में दो विकेट पर 80 रन, यथार्थ सिंह 11,शिवम राय 10, के सिंघानी नाबाद 20, विवान जिंदल नाबाद 24, अतिरिक्त 15, शौर्या राय 1/20, ए खाडे 1/5
कर्नाटक बनाम पुडुचेरी
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस कर्नाटक ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पुडुचेरी ने 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाये। जवाब में कर्नाटक ने 18.3 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विजय बंदी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पुडुचेरी : 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन, आर जिवितेशन नाबाद 85, शरण एस 18, हैरिस 25, अतिरिक्त 24, जीवन 1/19, निश्चय रमेश 1/44, वरुण पटेल 1/30, चिरु कृष्णा 1/17
कर्नाटक : 18.3 ओवर में सात विकेट पर 159 रन, विजय बंदी 49, सुजय बी कोरवर 42, प्रनीथ शेट्टी नाबाद 24, अतिरिक्त 23, मनिकंदन एम 1/26, के कृष्णा कुमार 1/30, एम अनबुचेलवन 2/28, हैरिस 3/25


खबर अपडेट हो रही है