23 C
Patna
Friday, October 18, 2024

राज्यस्तरीय बालक U-17 Kabaddi में 5 जिला को ओवरएज के कारण किया गया बाहर, खिताब के लिए जंग है जारी

मधेपुरा, 17 अक्टूबर। स्थानीय जिला परिषद के विवाह भवन में चल रही राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-17 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में एक तरफ खिलाड़ी अपने टीम को चैंपियन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। हर कोई की चाहत है कि अपने जिला को चैंपियन बनाया जाय। इस बीच इस प्रतियोगिता से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पांच टीमों के ओवरएज के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह जिला है लखीसराय, मुंगेर, जमुई, नालंदा और भोजपुर। आयोजन समिति द्वारा जांच के क्रम में यहां के खिलाड़ी ओवरएज पाये गए।

रेफरी बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार के अनुसार परिणाम इस प्रकार है-

किशनगंज ने अररिया को 45-29,खगड़िया ने औरंगाबाद को 50-49, पश्चिम चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 49-29, कटिहार ने भागलपुर को 39-33, जहानाबाद ने बेगूसराय को 55-49, एकलव्य सेंटर ने पूर्वी चंपारण को 49-13, सारण ने मधुबनी को 69-22, कैमूर ने रोहतास को 53-25, पटना ने बांका को 71-26 और दरभंगा ने सीतामढ़ी को 76-39 से पराजित किया।

शाम के सत्र का मैच की शुरुआत मधेपुरा कबड्डी संघ की संरक्षक सह राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता कुमारी ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खेल की शुरुआत करवाई।

मैच को संपन्न कराने में जयशंकर चौधरी, प्रकाश कुमार,अविनाश कुमार नंदा, रोशन कुमार, आदित्य कुमार अमर, दीपक कुमार सिंह, गोपाल कुमार सिंह, सुनील कुमार शर्मा, गुलशन कुमार, सौरभ कुमार, मुरली कुमार, नीतिश पाठक, सोनू कुमार सिंह, सुगंध कुमार, गुलशन कुमार, किशोर कुमार, प्रिंस कुमार तन मन से लगे हुए हैं।

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता ने कहा कि खेल का आयोजन बेहतरीन तरीके से जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। निकिता ने कहा कि आयोजन स्थल पर जो सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जो काफी आकर्षक है।

मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सुबीर रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, कबड्डी संध के अध्यक्ष किशोर कुमार, टेबल टेनिस के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुमित आनंद, सचिव रौशन कुमार,खो खो के सचिव बाल कृष्ण कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विमल कुमार भारती, अमरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, कैलाश कुमार कौशल,अनिल कुमार,प्रेम कुमार प्रिया रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, निशु कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, कार्यपालक सहायक मोनू कुमार सिंह मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights