पटना, 30 अक्टूबर । बिहार राज्य टेबुल टेनिस संघ के बैनर तले पटना जिला टेबुल टेनिस संघ की मेजबानी में स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चतुर्थ बिहार राज्य रैंकिंग टेबुल टेनिस चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए अंडर-19 बालक मुकाबले में कुमार हर्षित, कवीश साहू, एकलव्य शर्मा सेमीफाइनल में पहुंचे एवं पुरुष एकल वर्ग में सभी वरीय खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक श्री रवीन्द्र नाथ चौधरी (बी. प्र. से.) ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में श्री आनंदी कुमार, क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार टेबुल टेनिस संघ के उप सचिव श्री संजय कुमार एवं सहायक सचिव श्री पंकज पांडेय मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव दिलीप गांधी ने किया।
पहले दिन खेले गए बालक अंडर-19 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे:
कवीश साहू (मुजफ्फरपुर) ने प्रियांशु दास (पटना) को 3-0 से, एकलव्य शर्मा (पटना) ने आदित्य आनंद (सहरसा) को 3-1 से तथा कुमार हर्षित (पटना) ने फ़रज़ान अहमद ख़ान (पटना) को 3-0 से हराया।