पटना। 18 अगस्त (रविवार) से मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में प्रारंभ होने जा रही सद्भावना कप अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीम को खेलने की इजाजत दी जायेगी। यह जानकारी आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने दी।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में सभी मैच 25-25 ओवर के नॉक आउट पद्धति में खेले जायेंगे। आयोजन सचिव संतोष तिवारी के कहा कि इस टूर्नामेंट में दसवीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्र ही हिस्सा लेने के योग्य हैं। सभी खिलाड़ी को अपना-अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर मैदान पर आना होगा। मैच के दौरान अंपायरों द्वारा लिया गया निर्णय ही सर्वोपरि है। भाग लेने हेतू अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है।