भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार (12 अगस्त, 2019) को अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट डाल सेलेक्टर बनने की इच्छा जताई। सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्टर बनने की ख्वाहिश जताते हुए लिखा, ‘मैं सेलेक्टर बनना चाहता हूं, कौन मुझे मौका देगा?’
ऐसे ही मजाकिया ट्वीट्स के लिए जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग को फैंस ने भी फनी कमेंट्स किये। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया।
Mujhe Selector banna hai… Kaun mujhe mauka dega? #theselector
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 12, 2019
एक फैन ने तो उन्हें 5 हजार रु. का ऑफर तक दे डाला। उसने लिखा, ‘हमारे होम टाउन की टीम है, वहां पोस्ट खाली है सेलेक्टर की। सैलरी भी महीने की 5 हजार मिल जाएगी और अगर साथ में कोचिंग भी देंगे तो आपको 10 हजार तक सैलरी दे देंगे।
एक फैन ने तो भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स पर ही तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘आप सेलेक्टर बनने के योग्य नहीं हैं। आपका प्रदर्शन काफी अच्छा है, सेलेक्टर बनने के लिए खराब प्रदर्शन जरूरी है। एक फैन ने सहवाग को सलाह दी कि आप विराट कोहली से संपर्क करें।