पटना। पटना फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 14 नवंबर से शुरू होने वाली पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग इस वर्ष परमेश्वर राय मेमोरियल फुटबॉल लीग के नाम से खेली जायेगी। इस बात की जानकारी पटना फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय अपने पिता की याद में कराने के लिए इस लीग को कराने के सहमति दी और वे संघ को इस लीग को कराने के लिए हर तरह से मदद करेंगे।
संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने कहा कि पटना फुटबॉल संघ पूर्व महापौर श्याम बाबू राय का आभारी है जो उन्होंने इस लीग को कराने के लिए अपनी सहमति दी।
उन्होंने बताया कि इस लीग में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। सभी मैच संजय गांधी स्टेडियम और गांधी मैदान में खेले जायेंगे।
पूल ए : बीआरसी, जीएसी, पटना फुटबॉल एकेडमी, मिराकल एफसी, पटना एकेडमी, इलेवन स्टार, मोकामा, रैनबो एफसी, इंपीरियल एफसी।
पूल बी : राज मिल्क एफसी, सिविल ऑडिट एफसी, मौर्या आर्सनल, गांधी मैदान एफसी, पार्क माउंट एफसी, सिटी एथलेटिक क्लब, स्टार स्पोर्टिंग क्लब, दानापुर यूनाइटेड।

