रांची। झारखंड एथलेटिक्स संघ द्वारा शहर में आयोजित 15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न हो गई। चौथे एवं अंतिम दिन तक पदक तालिका में रांची 15 स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर रहा। जेoएसoएस पीoएसo 13 स्वर्ण के साथ दूसरे एवं 8 स्वर्ण पदक के साथ बोकारो तीसरे स्थान पर रहा।
अंतिम दिन अंडर 20 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं ने प्रतिभा दिखाई । आज के आयोजित प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 20 वर्ष आयु वर्ग में लगभग 150 बालक एवं बालिकाओ ने भाग लिया l कोविड के गाइड लाइन के तहत सोशल डिसटेनसिंग एवं फेस मास्क के नियमों को पालन करने, साथ ही सभी खिलाड़ियों का टेंपरेचर चेक किया गया उसके बाद हैंड सैनिटाइजर यूज़ करने के बाद ही इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया।
साथ ही टीम का चयन किया गया और साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी चयनित खिलाड़ी अपना कोविद 19 आई टी पी सी आर चेक करा लेंगे और उस रिपोर्ट को वहाँ लेकर जाएंगे। इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी 32 वी पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, असम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे l