पटना, 31 अगस्त। डूंगडुंग स्टेडियम बीआरसी, दानपुर में खेली जा रही 14वीं हॉकी बिहार राज्यस्तरीय जूनियर प्रतियोगिता के फाइनल में पटना का मुकाबला मुजफ्फरपुर से होगा। सेमीफाइनल में पटना ने बक्सर को 4-1 और मुजफ्फरपुर ने सहरसा को 5-1 से पराजित किया।
इसके पहले सहरसा ने सीवान को 4-0 से पराजित कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
सहरसा की तरफ से पाँचवे और छठे मिनट में साइंटिस्ट ओराओं द्वारा लगातार दो गोल लगाये। आठवें मिनट में ओबैदुर रहमान और टीम का आखिरी गोल नीरज कुमार द्वारा 47 वें मिनट में कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जो मुकाबला मुजफ्फरपुर के साथ खेला जाएगा।
पहला सेमीफ़ाइनल पटना और बक्सर के साथ खेला गया जिसमें पटना ने बक्सर को 4-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पटना की तरफ से दूसरे मिनट में सौरव कुमार के द्वारा पहला गोल, आठवें मिनट में आलीशान के द्वारा दूसरा, उन्नीसवे मिनट में ऋषु कुमार द्वारा पेनाल्टी कॉर्नर द्वारा और सन्नी कुमार द्वारा पच्चीसवें मिनट में चौथा गोल किया गया इसके जवाब में बक्सर द्वारा 47वें मिनट में प्रिंस पांडेय द्वारा एक मात्र गोल किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल सहरसा और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया जिसमें मुजफ्फरपुर ने सहरसा को 5-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मुजफ्फरपुर ने पहले मिनट में ही अमरेन्द्र कुमार द्वारा अपना पहला गोल किया इसके जवाब में सहरसा ने तीसरे मिनट में नीरज कुमार द्वारा जवाबी गोल कर एक -एक की बराबरी की। इसके बाद मुजफ्फरपुर ने सातवें, आठवें मिनट में अमरेन्द्र कुमार द्वारा लगातार दो गोल किया गया। अतुल आकाश द्वारा 28वें मिनट में चौथा गोल पेनाल्टी कॉर्नर द्वारा किया गया और 51वें मिनट में अतीत कुमार द्वारा मैच का पाँचवा गोल कर फाइनल में प्रवेश किया।