पटना। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ एवं किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के संयुक्त तत्वावधान में 14वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक/बालिका ) का आयोजन कल (28 अगस्त) से किलकारी बिहार बाल भवन,पटना स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस समारोह के अंतर्गत किया जाता है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उदघाटन अपराहन 3 बजे बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष-सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल एवं विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब ऑफ पटना के अध्यक्ष अनुज राज करेंगे।
प्रतियोगिता के सभी मैच तीन-तीन सेटों का खेला जायेगा। मैचों का संचालन किलकारी के प्रशिक्षक बादल कुमार,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी-सह-तकनीकी पदाधिकारी दीपक प्रकाश रंजन एवं शारीरिक शिक्षक राकेश रंजन के देखरेख में किया जायेगा।