30 C
Patna
Friday, September 29, 2023

मोइनुल हक कप फुटबॉल में कटिहार की पहली जीत, पूर्णिया टॉप पर

कटिहार। मेजबान कटिहार ने मोइनुल हक कप फॉर 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने अंतिम लीग मुकाबले में किशनगंज को 9-0 से रौंदकर पहली दर्ज की। एक अन्य मैच पूर्णिया और मधेपुरा के बीच गोलरहित बराबरी पर छूटा।

इस ड्रॉ के बाद मधेपुरा के तीन मैचों से सात अंक हो गये हैं। पूर्णिया चार मैचों मे आठ हैं। कटिहार की चार मैचों में पहली जीत है। उसने पांच अंक हासिल किये हैं। दूसरी ओर किशनगंज को सभी चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से रीजन चार के ग्रुप बी से पूर्णिया की टीम ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे रीजन चार के ग्रुप बी के मुकाबले में दिन के सबसे महत्वपूर्ण मैच में मधेपुरा और पूर्णिया के बीच मुकाबला 0-0 से बराबर छूटा। दोनों टीमों ने गोल करने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन कोई कामयाब नहीं हो सकी। मैच के दौरान रेफरी विनय कुमार ने पूर्णिया के हर्षित आनंद को पीला कार्ड दिखाया। हरेन्द्र कुमार यादव, रोशन गुप्ता और मुकेश राय सहायक रेफरी थे।

एक अन्य मैच में कटिहार की टीम आधे समय तक 3-0 से आगे थी। उसके लिए अमर उरांव (5वें मिनट), अजय मुर्मू (34वें मिनट), संजय हंसदा (39वें मिनट), अजित उरांव (79वें मिनट), मास्टर किस्कु (84वें मिनट) ने एक-एक तथा विश्वजीत (51 व 77वें मिनट) और सुजान पासवान (68 व 70वें मिनट मिनट) ने दो-दो गोल किये।
मुकेश राय ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि रोशन गुप्ता, विश्वजीत कुमार और विनय कुमार सहायक रेफरी थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights