जोगबनी, 28 जनवरी। जोगबनी में खेले गए इंडो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पूर्णिया की टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए प्रशांत क्रिकेट क्लब, जोगबनी को 90 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस शानदार जीत के हीरो ऑलराउंडर शिशिर साकेत रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी निर्णायक भूमिका निभाई।
मैच में पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शिशिर साकेत ने आक्रामक अंदाज़ में केवल 35 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। भास्कर दुबे ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 58 रन जड़े, उनके बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके निकले। पारी के अंतिम ओवरों में रितेश यादव ने मात्र 10 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जोगबनी की ओर से अर्पित, सैफ और आशुतोष ने 2–2 विकेट लिए, लेकिन वे रनगति पर नियंत्रण नहीं कर सके।
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशांत क्रिकेट क्लब की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 18.3 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई। जोगबनी की ओर से मो. नासिर ने 29 रन और अमरजीत साह ने 22 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सका। पूर्णिया के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। शिशिर साकेत ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 2.3 ओवर में 3 विकेट चटकाए, जबकि अयान ने 2 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर जीत सुनिश्चित कर दी।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शिशिर साकेत को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच का संचालन अंपायर ओम प्रकाश जयसवाल और तनवीर आलम ने किया, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी गौरव कुमार ने निभाई। मुकाबले के बाद पूर्व वार्ड पार्षद संजीव दास के हाथों पूर्णिया के शिशिर साकेत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।