जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में जायका क्रिकेट क्लब ने एनवाईसीसी को 44 रनो से हराया।
टॉस जीतकर एनवाईसीसी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जायका क्रिकेट क्लब ने 35 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया।
जायका क्रिकेट क्लब की तरफ से मिलन कुमार ने 59, अजय कुमार ने 51 और जीतेश कुमार ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया।
एनवाईसीसी की तरफ से शहबाज ने 2, अंकित, निलाभ, वीर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
219 रन का पीछा करने उतरी एनवाई सीसी की शुरुआत बेहद खराब रही। नितिन पटेल (6 विकेट ) और सूरज कुमार ( 3 विकेट ) के सामने टीम ने घुटने टेक दिए।
एनवाई सीसी की तरफ से अमित कुमार सिर्फ अकेले विकेट पर खड़े रह पाए और टीम के लिए नाबाद 60 रनो का योगदान दिया।
अमित के अलावा अंकित मिश्रा ने 26 और राजेश, वीर ने 18-18 रन का योगदान दिया।
नितिन पटेल को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 2nd वाइफ फैमिली रेस्टूरेंट के मालिक विकास सिन्हा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
लीग का अगला मैच जायका क्रिकेट क्लब और अमन क्रिकेट क्लब के बीच में सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।





