रांची। स्थानीय खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रही युवा कबड्डी सीरीज के मानसून एडिशन के तेरहवें दिन शनिवार को खेले गए मैचों में अरावली ऐरोस, विजयनगर वीर्स, काज़ीरंगा रहिनोस ने जीत हासिल की। हम्पी हीरोज और मुर्थल मैग्नेट्स में जोरदार टक्कर हुई और मुकाबला बराबरी पर छूटा।
तेरहवां दिन
24/09/2022
मैच नंबर – 58
अरावली ऐरोस बनाम मराठा मार्वल्स
बूस्टर राउंड के चौथे दिन के पहले मुक़ाबले में राजस्थान के अरावली ऐरोस ने हरयाणा के मराठा मार्वल्स को हराया
फाइनल स्कोर: अरावली ऐरोस – 31 मराठा मार्वल्स – 25
बेस्ट रेडर – राम कुंवर (अरावली ऐरोस) 13 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – चेतन कुमार (अरावली ऐरोस) 4 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अर्जुन चौधरी (अरावली ऐरोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री अखिलेश कुमार एवं सुजीत कुमार, सिक्योरिटी इंडिया, के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 59
विजयनगर वीर्स बनाम पंचाला प्राइड
बूस्टर राउंड के चौथे दिन के दूसरे मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश के विजयनगर वीर्स ने बिहार के पंचाला प्राइड को हराया
फाइनल स्कोर: विजयनगर वीर्स – 55 पंचाला प्राइड – 32
बेस्ट रेडर – विशाल चौधरी (विजयनगर वीर्स) 13 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – रवि भाटी (विजयनगर वीर्स) 11 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – रवि भाटी (विजयनगर वीर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री सी. पी. जोशी, विधायक, रांची, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, झारखंड विधानभा, के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 60
हम्पी हीरोज बनाम मुर्थल मैग्नेट्स
बूस्टर राउंड के चौथे दिन के तीसरा मुक़ाबला बेहद रोमाँचक रहा, हरियाणा की दोनों टीमें हम्पी हीरोज और मुर्थल मैग्नेट्स में कांटे की टक्कर देखने को मिली और मुक़ाबला ड्रा में तब्दील हुआ।
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 38 मुर्थल मैग्नेट्स – 38
बेस्ट रेडर – नितिन धनकर (हम्पी हीरोज) 17 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – मनदीप रूहल (हम्पी हीरोज) 7 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – रोहित नंदल (हम्पी हीरोज)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री प्रिंस आजमनी, मेंबर, झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 61
काजीरंगा रहिनोस बनाम पेरियार पैंथर्स
बूस्टर राउंड के चौथे दिन के चौथे मुक़ाबले में हरियाणा के काज़ीरंगा रहिनोस ने हरियाणा के ही पेरियार पैंथर्स को हराया
फाइनल स्कोर: काजीरंगा रहिनोस – 52 पेरियार पैंथर्स – 35
बेस्ट रेडर – अंकित राणा (काजीरंगा रहिनोस) 12 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – दीपक रेढू (काजीरंगा रहिनोस) टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – दीपक रेढू, अंकित राणा (काजीरंगा रहिनोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री ब्रज भूषण मोहंती, द्रोणाचार्य अवार्डी, के द्वारा वितरित किया गया