हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का यूथ क्रिकेट क्लब ने रंजन क्रिकेट क्लब को 107 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी फैसला किया। मैच की पहली ही गेंद पर अभय मोहन ने सचिन को बोल्ड करके बैटिंग करने का फैसला गलत साबित कर दिया। उसके बाद निखिल ने 54, फरहान ने 24, अभय ने 25 रन बना कर स्कोर निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 171 रन पहुंचा दिया। अभिनव ने 3, अभय मोहन ने 2, स्वेतांक और हर्षित ने1 -1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंजन क्रिकेट क्लब ताश की टीम के पत्ते की तरफ बिखर गई। आकाश ने 17 और अमित ने 12 रन बना कर कुछ देर विकेट पर टिकने का प्रयास किया पर जीत दिलाने में असफल रहे और पूरी टीम 64 रन पर ऑल आउट हो गई। पैदुम ने 3, अभिषेक ने 2, नीरज ने 2, विकास ने 1 विकेट चटकाये। यूथ क्लब के पैदुम को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।