किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सत्र किशनगंज जिला बी डिवीजन क्रिकेट का आज 46वां मैच यंग स्टार माछमारा बनाम योद्धा इलेवन धरमगंज के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें यंग स्टार की टीम विजयी हुई।
यंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए योद्धा इलेवन ने सभी विकेट खोकर 17.5 ओवर में 91 रन बनाए जिसमें सोनू कुमार ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन वहीं बबलू ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 13 रनों का योगदान दिया। वही यंगस्टार की ओर से विनोद ने तीन विकेट एवं अनीस ने दो विकेट हासिल किए।
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार ने 10.1 ओवर में आसानी से 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें अमित ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन वही हेमंत कुमार ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए वहीं योद्धा इलेवन की ओर से हैदर ने तीन विकेट एवं सुनील ने 1 विकेट हासिल किये। 22 गेंदों में 44 रन बनाने वाले अमित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं सोनू शर्मा स्कोरर थे दीपक।