भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में आज तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम वाईएमसीसी के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेघरा क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। तेघरा क्रिकेट क्लब की तरफ से मोहम्मद अनिश ने सर्वाधिक 41 रन, मयंक ने 40 रन, सागर ने 29 रन और राघवेंद्र ने 13 रनों का योगदान किया।

वाईएमसीसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितेश ने सर्वाधिक चार विकेट, प्रेम ने दो विकेट, रोहित तथा चंदन ने एक-एक विकेट लिया। अनीस को भी एक विकेट मिला।
157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईएमसीसी की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वाईएमसीसी की तरफ से अभिषेक ने सर्वाधिक 53 रन, मोहम्मद अनिश ने नाबाद 48 रन और विशाल ने नाबाद 25 रनों का योगदान किया।

तेघरा क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनोज एवं मयंक को एक-एक विकेट मिला। इस प्रकार वाईएमसीसी ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक शशांक एवं विक्की थे, स्कोरिंग अमृतेश ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सीनियर खिलाड़ी, विभिन्न क्लबो के कोच एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
कल का मैच जूनियर डिवीजन में भोजपुर पैंथर बनाम यूसीसी ग्रीन के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी।