पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराये पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग में दो जीत हासिल कर वाईएमसीसी की टीम पूल ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रविवार को खेले गए मुकाबले में वाईएमसीसी ने पेसू को दो विकेट से हराया। इसके पहले राइजिंग स्टार को पराजित किया था।
स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पेसू ने पहले बैटिंग करते हुए पीयूष कुमार सिंह के नाबाद 100 रन की मदद से 31.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाये।
जवाब में वाईएमसीसी ने सूरज कश्यप के 70 रन की कप्तानी पारी की बदौलत 32.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बना कर मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। सूरज कश्यप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 31.2 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार सिंह नाबाद 100, शशीम राठौर 18, अशोक कुमार छोटू 17, अतिरिक्त 13, सूरज आर्या 1/25, सूरज कश्यप 1/28, राहुल कुमार 3/25, केशव सिन्हा 1/31, मो याकूब 2/26
वाईएमसीसी : 32.2 ओवर में 8 विकेट पर 166, अमित कुमार 27, आशीष 25, राम कुमार 12, सूरज कश्यप 70, सूरज आर्या 13, मो याकूब 9, अतिरिक्त 8 अभिषेक कुमार झा 1/22, राहुल राठौर 4/27,निखिलेश रंजन 1/30, कुंदन शर्मा 1/23, शशीम राठौर 1/33



