राज्य के 4 जिला लातेहार , रांची , गुमला तथा गढ़वा के बीच होगा मुकाबला
लातेहार। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग का उद्घाटन जिला खेल स्टेडियम लातेहार में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक वैद्यनाथ राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के क्रिकेट खिलाड़ी मेहनत करे, आगे बढ़े और जिला तथा राज्य का नाम रौशन करें। अभी क्रिकेट का क्रेज काफी बढ़ा है। सुदूरवर्ती इलाको में भी क्रिकेट देखने को मिल रहा है। गांव देहात में भी क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। जो जिला में आकर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे है। जिला क्रिकेट संघ तथा खिलाड़ियों का मेहनत का परिणाम है कि रणधीर वर्मा ट्रॉफी लातेहार जीत लिया है। इस खेल को और बढ़ावा मिले, यहां के खिलाड़ी राज्य स्तर पर बेहतर करे इसके लिए बहुत जल्द ही इस स्टेडियम के अलावे एक और स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा । जिससे यहां के खिलाड़ियों को दिक्कत नही होगी। रणधीर वर्मा ट्रॉफी के विजेता टीम के खिलाड़ियों तथा संघ के सभी पदाधिकारियों को हौसला अफजाई किया वही संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह को विशेष मेहनत एवं कार्य के लिए बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा पूनम देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही कि खिलाड़ी खेल भावना से खेल का बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिला का नाम रौशन करें। खेल के क्षेत्र में लातेहार जिला क्रिकेट संघ बेहतर कार्य कर रहा है। संघ के मेहनत का परिणाम है कि इस जिला के कई खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं सालो भर क्रिकेट देखने को मिलता है। मौके पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल को खेलने तथा खेल के माध्यम से आगे बढ़ने की नसीहत दी। जेएससीए के लाइजनर सह गुमला के सचिव जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में लातेहार बेहतर कार्य कर रहा है। जेएससीए द्वारा जो भी दायित्व लातेहार जिला क्रिकेट संघ को मिलता है उसे बेहतर निभाता है। संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जीप सदस्य विनोद उरांव तथा भाजपा नेता रामदेव सिंह ने अपने बातो को रखते हुए खिलाड़ियों को बेहतर खेलने की नसीहत दी। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक वैद्यनाथ राम को संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वही जीप अध्यक्ष पूनम देवी को संग के उपाध्यक्ष विष्णुदेव गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने जीप सदस्य विनोद उरांव को पुष्प गुच्छ दिया। वही संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार ने दिशा सदस्य रामदेव सिंह को पुष्प गुच्छ दिया। पूर्व मंत्री सह विधायक वैद्यनाथ राम ने मैच पर्यवेक्षक मो सब्बीर को पुष्प गुच्छ दिया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे को सदस्य नीरज कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। गुमला के सचिव जितेंद्र कुमार को शैलेश कुमार तथा हेमंत सिंह को दिलीप कुमार प्रसाद ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया। वही धन्यवाद ज्ञापन दिशा के सदस्य रामदेव सिंह ने किया। मौके पर संघ के सुरेंद्र प्रसाद , नीरज कुमार सिंह, दिलीप कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार, लाल आशीष नाथ शहदेव , अश्विनी सिंह, अंकित पांडेय आनंद सिंह , प्रमोद प्रसाद, संतोष पाण्डेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

उद्घाटन मैच में रांची ने गुमला को 48 रन से पराजित किया
रांची ने गुमला को 48 रनो से पराजित किया। जहां रांची ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47वे ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई । जिसमे समीर अंसारी 34 तथा प्रिंस राज ने 16 रन का योगदान दिया । गुमला की ओर से मनीष ठाकुर, राहुल प्रसाद, अशिषण कुमार तथा आशीष कुमार ने दो दो विकेट चटकाए । लक्ष्य की पीछा करने उतरी गुमला ने 31वे ओवर में 95 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई । जिसमे आयुष राज ने 14रन का योगदान दिया । रांची की ओर से ईशान ओम ने 10 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट तथा अमित उरांव ने 7.1 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए । मैन ऑफ द मैच रांची के ईशान ओम को गुमला सचिव जितेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कार दिया गया । मैच पर्यवेक्षक मो सब्बीर, अंपायर अजय पाठक तथा अमित हाजरा थे । जबकि स्कोरर दीपक सेठी थे । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , लाल आशीष नाथ सहदेव समेत कई खिलाड़ी तथा दर्शक उपस्थित थे ।