देवघर, 5 मार्च। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित देवघर प्रीमियर लीग टू का खिताब येलो टाइगर ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में येलो टाइगर ने ब्लैक रॉयल्स को पांच विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच ब्लैक रॉयल बनाम येलो टाइगर के बीच खेला गया। ब्लैक रॉयल के कप्तान सुमन भारद्वाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन ही बन सका।
ब्लैक रॉयल की तरफ से गौरव शर्मा ने 39 गेंद में एक छक्का तीन चौका की मदद से 40 रन, कप्तान सुमन भारद्वाज ने 14 गेंद में पांच चौके की मदद से 24 रन बनाए।
येलो टाइगर की तरफ से कप्तान प्रवेश शेख ने दो विकेट, रूपेश, नाज ,मुकेश ,बिट्टू कुमार इन चारों ने मिलकर 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो टाइगर की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 125 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
येलो टाइगर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चांद कुमार ने 21 गेंद में दो छक्के चार चौके की मदद से 32 रन, पुनीत ने 17 गेंद में एक छक्के तीन चौकों की मदद से नवादा 29 रन ,अजीत ने 37 गेंद खेलकर एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए।
ब्लैक रॉयल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम त्यागी और मनीष यादव दोनों ने मिलकर दो-दो विकेट लिए संजीव झा ने एक विकेट लिया।
आज के मैच में येलो टाइगर के परवेज शेख को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
डीपीएल सीजन 11 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहा ऋतिक वत्स
बेस्ट बॉलर बने बिट्टू कुमार
बेस्ट बैट्समैन सुमन भारद्वाज।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका में मिंटू सिंह और आलोक राजहंस थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अविनाश कुमार थे।
आज डीपीएल सीजन टू के विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपया कैश और ट्रॉफी समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े और सत्संग आश्रम के द्वारा खिलाड़ियों को दिया गया।
उपविजेता टीम को सवा लाख रुपया और विनिंग ट्रॉफी होटल एकता इंटरनेशनल के ध्रुव जी और संजीव झा जी के द्वारा दिया गया।
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट को J सी राज जी के द्वारा दिया गया
बेस्ट बॉलर का प्रेम जी और रवि रावत जी के द्वारा दिया गया
बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड सुरेशानंद झा और डीएसओ साहब के द्वारा दिया गया।
देवघर क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा,वीरेंद्र सिंह,संजय मालवीय,अरविंद किस्कू,हिमांशु सिंह,अभय गुप्ता,राजेश कुमार,राजेश श्रृंगारी,आलोक राज हंस,अनिल झा,नवीन शर्मा, सुरेशानंद झा, के के ठाकुर ,रूप सिंह ज्ञान सिंह, अतिकुल रहमान, इफ्तिखार शेख़, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ( मिंटू सिंह ,) नीरज सिन्हा, दिनेश पंडित, राजन कुमार मौजूद थे।।ये जानकारी संघ के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दिया।।