पटना, 12 फरवरी। भाजपा संतोष मंडल के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा पटना महानगर के पूर्व मंत्री स्व० संतोष कुमार सिंह की छठी पुण्यतिथि पर राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया जिसमें वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 16 रन से पराजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक अरुण कुमार सिन्हा, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, भाजपा प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद रजनी सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं भाजपा नेता आशीष सिन्हा, जिला महामंत्री महिला मोर्चा सुनीता दूबे, मंडल प्रभारी राजीव सिंह समेत संतोष मंडल कुम्हरार विधानसभा के कई कार्यक्रगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष मंडल के सरकारी अध्यक्ष सूरज कुमार सिन्हा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महामंत्री संजय आर्य ने किया।
टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाये। मोहित ने 73, चंदन ने 17, केशव ने 24 रन बनाये। ट्रैम्फेंट की ओर से राहुल ने 4 रन देकर 3, अमित ने 10 रन देकर 1, मयंक ने 32 रन देकर 1, दक्ष ने 33 रन देकर 1 और आयुष ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.1 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष ने 92 रन जबकि रोहित ने 12 रन बनाये। मोहित ने 23 रन देकर 3, सुस्मन ने 15 रन देकर 2, केशव ने 23 रन देकर 2, यश ने 18 रन देकर 1, पवन ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये।