पटना। राजधानी के वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड के प्रशिक्षुओं ने अपने एकेडमी के पूर्व खिलाड़ी सह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जीएम (ऑपरेशन) पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम का जन्मदिन केक काटकर मनाया और उनकी लंबी उम्र और बेहतर भविष्य की कामना की। सबा करीम इस ग्राउंड पर ट्रेनिंग लेकर अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की और आज इस मुकाम पर हैं।
इस मौके पर उनके गुरु सह वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के चेयरमैन अधिकारी एमएम प्रसाद, रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा, महेंद्र कुमार, अनूप कुमार, आयुष कुमार, वाईएमसीसी क्लब के अध्यक्ष रहमबर आबदीन महफूज कमर, कोच संतोष कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, कुमार अभिमन्यु, अजीत सिंह, रंजीत कुमार सिंह सहित एकेडमी के प्रशिक्षु और उनके अविभावक मौजूद थे।