पटना। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने माला सिन्हा गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने दूसरे सेमीफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 107 रन से पराजित किया। विजेता टीम के सुशांत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार राजू प्रसाद, विकास सिंह, सुमित यादव और आनंद सिन्हा ने प्रदान किया। फाइनल में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की भिड़ंत लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट से होगी।
Patna District Senior Division Cricket League में गुलरेज अख्तर का पंजा
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाये। पीयूष ने 68 और सुशांत ने 50 रन बनाये।
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.3 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट हो गई। सुशांत ने 11 रन देकर पांच विकेट चटकाये। रौशन ने 24 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन पीयूष 68, सुशांत 50, प्रत्यूष 23, अतिरिक्त 27, अभिनव 2/52, उत्कर्ष 2/13, प्रिंस 2/20, अभिमन्यु 1/16, विकास कृष्णा 1/48
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 15.3 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट
रौशन 24, हिमांशु 13, विकास कृष्णा 11, अतिरिक्त 13, सुशांत 5/11, निरंजन 2/13, प्रियांशु 2/24, पीयूष 1/28