पटना, 13 अक्टूबर। वाईएसी राजेंद्रनगर की टीम पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में वाईएसी राजेंद्र नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खगौल क्रिकेट क्लब को 142 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला सोमवार को अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड, पटना में 35 ओवरों के प्रारूप में खेला गया।
टॉस खगौल सीसी ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए महंगा साबित हुआ। वाईसीसी राजेंद्रनगर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान दीपु कुमार ने शानदार 106 रन (89 गेंद, 10 चौके, 5 छक्के) की पारी खेली और टीम को मजबूत आधार दिया। उनका साथ आदित्य राज (22 रन) और सूरज कुमार (25 रन) ने दिया। खगौल सीसी की ओर से पीयूष कुमार, रूपेश और विनय कुमार ने 2-2 विकेट झटके, जबकि पीयूष कुमार, करण कुमार और रौनिक को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए खगौल सीसी की टीम 24.2 ओवर में मात्र 79 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से रौनिक (25 रन), और साहिल कुमार (13 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
वाईएसी राजेंद्र नगर के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। हिमांशु राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट, ओम प्रकाश ने 3 विकेट, जबकि प्रतीक सिन्हा ने 2 विकेट हासिल किए। दीपू कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
वाईएसी राजेंद्र नगर: 221/10 (34.4 ओवर) — दिपु कुमार 106, सूरज कुमार 25, आदित्य राज 22; रूपेश 2/25, विनय कुमार 2/37, पीयूष कुमार 2/38
खगौल सीसी: 79/10 (24.2 ओवर) — रौनिक 25, साहिल कुमार 13; हिमांशु राज 4/12, ओम प्रकाश 3/7, प्रतीक सिन्हा 2/12, पुष्कर 1/18