रियो दि जिनेरियो। आईएसएसएफ विश्व कप की पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में एशियाई खेलों के पदकधारी भारत के अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने कांसा जीता।
इसके अलावा संजीव राजपूत ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक कोटा सुरक्षित किया।
भारत अब अंक तालिका में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर बना हुआ है।
अभिषेक ने गुरूवार को आठ निशानेबाजों के फाइनल में 244.2 अंक जुटाये जबकि 17 साल के सौरभ ने 221.9 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। सौरभ इस साल पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और यह साल में छठा आईएसएसएफ विश्व कप पदक है। रजत पदक तुर्की के इस्माइल केलेस के नाम रहा जिन्होंने 243.1 अंक हासिल किये।
भारत ने इस स्पर्धा में देश को मिलने वाले ओलंपिक कोटे हासिल कर लिये हैं। अभिषेक और सौरभ ने पिछली क्वालीफाइंग स्पर्धा में कोटे सुरक्षित कर लिये थे।
युवा इलावेनिल वलारिवान ने बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत के लिये खाता खोला था।
इससे पहले चिंकी यादव फाइनल में पहुंचने के करीब पहुंची लेकिन वह 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के अंतिम क्वालीफाइंग मार्क से एक अंक पीछे रह गयीं। वह 584 से 10वें स्थान पर रहीं।
भारतीय टीम में वापसी कर रही अनु राज सिंह 579 अंक से 25वें जबकि अभिदन्य अशोक पाटिल 572 अंक से 53वें स्थान पर रहीं।
भारतीयों में चैन सिंह और पारूल कुमार ने पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन में क्रमश: 49वां और 57वां स्थान हासिल किया।