मुजफ्फरपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर में चल रहे युवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में संस्कृति क्लब की भिड़ंत किंग नाइन से होगी। फाइनल मुकाबला एक सितंबर को खेला जायेगा।
शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में संस्कृति ने जीपीसीसी को पांच विकेट से और किंग नाइन ने आइसीए को 16 रनों से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
पहले मैच में पहले खेलते हुये जीपीसीसी की टीम 19.3 ओवर में 83 रन बनाकर आउट हो गयी। गौरव और बेलाल ने 12-12 रन बनाये। शेष खिलाड़ी दहाईं अंक में नहीं पहुंच पाये। हिमांशु, विशाल और देव ने दो-दो विकेट झटके।
जबाब में संस्कृति क्लब की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। अमन एक और अभिषेक शून्य पर चलते बने। लेकिन शशि (28 रन) और दिवाकर (नाबाद 8 रन) के साथ मिल कर मैन आफ द मैच चुने गये हिमांशु (37 रन) ने मैच को जीता दिया। आदर्श ने दो विकेट झटके।
जिला स्कूल मैदान में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में किंग नाईन ने 20 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाये। रीतिक ने 37,अंशुमन ने 34, कैफ ने 21 और प्रियांशु ने नाबाद 38 रन बनाये। रौशन, रिषभ, काशिफ, अंकित ने एक-एक विकेट झटके। जबाब में आकाश के 59 और विवेक के 44 रनों के बावजूद टीम 19.3 में 141 रन पर सिमट गई। सचिन ने 20 रन बनाये। मैन आफ द मैच चुने गये। आर्यन ने घातक गेंदबाजी करते हुये पांच विकेट झटके। कैफ और प्रियांशु ने दो-दो विकेट लिये।