आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में रविवार को एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने आरा क्रिकेट अकादमी बी को 30 रनों से पराजित किया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज मैदान पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। टॉस जीता एवेंजर क्रिकेट क्लब ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एवेंजर क्रिकेट क्लब के कप्तान नितेश ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 35 ओवर में 150 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। नितेश ने 56 रनों का योगदान दिया।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 120 रन बनाकर आउट हो गए। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से आदित्य और सूरज ने 14-14 रनों का योगदान दिया। उच्चतर स्कोर के रूप में अतिरिक्त रनों की संख्या 29 रही।
ओम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए जबकि अमित ने दो और नितेश ने 1 एक विकेट को प्राप्त किया। आज मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, सचिव विनीत कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, कुणाल कुमार, राज्य स्तरीय खिलाड़ी वरुण राज, आकाश कुमार उपस्थित रहे।
कल का मैच स्टूडेंट क्लब ग्रीन और हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। आज के मैच में राज्यस्तरीय अंपायर संजीव तिवारी एवं लक्ष्य मंथन थे स्कोरर की भूमिका में ओम ने अपना योगदान दिया।
23