पटना। गेंदबाजों उत्तम सिंह (3 विकेट) और रजनीकांत (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अधिकारी एकादश ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में राजवंशीनगर सीसी को 34 रन से हराया।

स्पोट्र्स पार्क फतेहपुर ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस राजवंशीनगर सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिकारी इलेवन ने 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। रेशु ने 44 गेंद में 6 चौका की मदद से 31,कप्तान आकाश राज ने 37 गेंद में 3 चौका की मदद से 23,रजनीकांत ने 23 गेंद में दो चौका की मदद से 14, मोनू कुमार ने 4, अमन कुमार ने 9, शिवेन गौतम ने 27 गेंदों में 2 चौका की मदद से 16, कृष्णा अधिश्वर ने 36 गेंदों में 5 चौका की मदद से नाबाद 26, उत्तम सिंह ने 3, कनिष्ट श्रीवास्तव ने 8 रन बनाये। अतिरिक्त से 14 रन बने।

राजवंशीनगर सीसी की ओर से राहुल रत्न ने 11 रन देकर 2, अक्षत ने 22 रन देकर 1, श्रवण कुमार ने 37 रन देकर 3, श्लोक ने 42 रन देकर 1, आदित्य प्रताप ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में अधिकारी एकादश की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे राजवंशीनगर सीसी के बल्लेबाज नहीं चल पाये और पूरी टीम 31.2 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। राजवंशी नगर सीसी की ओर से फ्लावर तिवारी ने 9, प्रकाश कुमार ने 18,आदित्य प्रताप ने 67 गेंद में 6 चौका की मदद से 47 रन बनाये। श्लोक कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अतिरिक्त से 22 रन बने।


अधिकारी एकादश की ओर से उत्तम सिंह ने 17 रन देकर 3,शांतनु चंद्रा ने 22 रन देकर 1, मोनू कुमार ने 17 रन देकर 2, आकाश राज ने 15 रन देकर 1 और रजनीकांत ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर: अधिकारी एकादश: 150/10, 35.2 ओवर, रेशु 31, आकाश राज 23, कृष्णा अधिश्वर 26 (नाबाद) अतिरिक्त 14, विकेट: श्रवण कुमार 3/37, आदित्य प्रताप 3/23, राहुल रत्न 2/11 ।
राजवंशी नगर सीसी: आदित्य प्रताप 47, प्रकाश कुमार 18,अतिरिक्त 22, उत्तम सिंह 3/17, रजनीकांत 3/22, मोनू कुमार 2/17 ।
कल का मैच: जीएसी बनाम जफर इमाम सीसी, फतुहा ग्राउंड, सुबह 9.30 बजे से।