गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में यंगस्टर क्रिकेट क्लब को फाउंडेशन सीसी ने चार विकेट से पराजित किया।
गया कॉलेज के खेल परिसर मैदान पर खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में फाउंडेशन सीसी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 38 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाये। सुजीत कुमार ने 10, आर्यन राज ने 31, दीपू ने 34, अभिषेक आनंद ने नाबाद 73, रितुराज कुमार ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 29 रन बने।
फाउंडेशन सीसी की ओर से मनदीप कुमार ने 19 रन देकर दो, रॉकी ने 22 रन देकर 1, बिट्टू कुमार ने 35 रन देकर 1, राहुल कुमार ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में फाउंडेशन सीसी ने 36.2 ओवर में छह विकेट पर 202 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रौशन कुमार ने 22, मोहित कुमार ने 41, अमित आनंद ने नाबाद 81, बिट्टू कुमार ने 19, शिवनंदन कुमार ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने।
यंगस्टर क्रिकेट क्लब की ओर अभिषेक आनंद ने 23 रन देकर 1, तबीश मसूम ने 36 रन देकर दो और मयंक पांडेय ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।