शारजाह, 12 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर (53) के शानदार अर्धशतक एवं एमेलिया कर के नाबाद 34 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के 15वें मैच श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका के 115 रनों के स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 118 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सूजी बेट्स एवं जॉर्जिया प्लिमर ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में सचिनी निसांसला ने सूजी बेट्स (17) को बोल्ड आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद प्लिमर एवं एमेलिया कर ने टीम के स्कोर को 95 रनों तक पहुंचा कर टीम की जीत तय कर दी। 15वें ओवर में श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू ने प्लिमर को (53) पर आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।
बाद में एमेलिया कर नाबाद (34) एवं कप्तान सोफ्री डिवाइन (13) ने नाबाद रहते हुए टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी।
श्रीलंका की ओर से सचिनी निसांसला एवं चमरी अट्टापट्टू ने एक एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका का पहला विकेट 26 रन के स्कोर पर ही गिर गया जब कार्सन ने सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणारत्ने को बोल्ड आउट कर दिया। दूसरे विकेट के लिए कप्तान चमरी अट्टापट्टू और हर्षिता समारविक्रमा ने टीम का स्कोर 14वें ओवर में 74 रनों तक पहुंचा दिया। इसी ओवर में एमेलिया कर ने कप्तान चमरी (35) को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया। स्कोर में दो रन और जुड़ते ही कैस्परेक ने हर्षिता (18) को हाथों कैच आउट करा न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिला दी।
इसके बाद कविशा दिलहारी (10) को कर ने पगबाधा आउट कर श्रीलंका का चौथा झटका दे दिया। श्रीलंका का पांचवा विकेट अनुष्का संजीवनी (पांच) के रुप में गिरा। अनुष्का को कैस्परेक ने डिवाइन के हाथों कैच आउट कराया। नीलाक्षी डिसिल्वा (14) एवं अमा कंचना (10) रन पर नाबाद रही। इस तरह श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ले कैस्परेक , एमेलिया कर ने दो-दो विकेट तथा ईडन कार्सन ने एक विकेट लिया।