पटना, 8 जून। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में खो-खो एसोसिएशन ऑफ वैशाली की मेजबानी में आगामी 11 से 15 जून तक वैशाली के महुआ स्थित वाईएनआर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में आयोजित होने वाली वीमेंस खो-खो लीग के दूसरे सीजन की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस बीच खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा इस लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि कुल 10 टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। प्रत्येक पूल में सभी टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेगी। पूल की टॉप-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी आयोजन अध्यक्ष सह वैशाली जिला मुखिया संघ के सचिव संजीत कुमार और आयोजन सचिव अमित कुमार की देखरेख में चल रही है। सफल आयोजन के लिए बनी उपसमितियां अपने-अपने मोर्चे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर पूरे वैशाली जिला और बिहार के खो-खो प्रेमियों के बीच जोश का माहौल है।
टीम का पूल बंटवारा
ग्रुप ए : रेड रेंजर्स, ग्रीन गार्जियंस, पिंक पॉइथोंस, सिल्वर स्ट्रोम्स, स्टार इंडिया।
ग्रुप बी : ब्लू ब्लेजर्स, येलो योद्धा, गोल्डन गर्ल्स, व्हाइट वारियर्स, एंजल एलायंस
मैचों के कार्यक्रम
11 जून
रेड रेंजर्स बनाम ग्रीन गार्जियंस
ब्लू ब्लेजर्स बनाम येलो योद्धा
पिंक पाइथोंस बनाम सिल्वर स्ट्रोम्स
गोल्डन गर्ल्स बनाम व्हाइट वारियर्स
स्टार इंडिया बनाम रेड रेंजर्स
12 जून
एंजल एलायंस बनाम ब्लू ब्लेजर्स
ग्रीन गार्जियंस बनाम पिंक पाइथोंस
येलो योद्धा बनाम गोल्डन गर्ल्स
सिल्वर स्ट्रोम्स बनाम स्टार इंडिया
व्हाइट वारियर्स बनाम एंजल एलायंस
रेड रेंजर्स बनाम पिंक पाइथोंस
13 जून
ब्लू ब्लेजर्स बनाम गोल्डन गर्ल्स
ग्रीन गार्जियंस बनाम सिल्वर स्ट्रोम्स
येलो योद्धा बनाम व्हाइट वारियर्स
पिंक पाइथोंस बनाम स्टार इंडिया
गोल्डन गर्ल्स बनाम एंजल एलायंस
रेड रेंजर्स बनाम सिल्वर स्ट्रोम्स
14 जून
ब्लू ब्लेजर्स बनाम व्हाइट वारियर्स
ग्रीन गार्जियंस बनाम स्टार इंडिया
येलो योद्धा बनाम एंजल एलायंस
सेमीफाइल
15 जून
फाइनल

