पटना। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन के हरे-भरे मैदान पर पुलिस बल के सहयोग से आयोजित पहली बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग में गुरुवार को राम दयाल प्रसाद साव महिला फुटबॉल क्लब ने रानी लक्ष्मी बाई महिला फुटबॉल क्लब को 2-1 से मात देकर दूसरी जीत दर्ज की। रानी लक्ष्मी बाई की यह पहली हार है। शुक्रवार को शीर्ष बिहार यूनाइटेड और इंदिरा गांधी डब्लू एफ के बीच मुकाबला होगा।
आज मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में ही रानी लक्ष्मी बाई की शिबू कुमारी ने पुतुल के पास पर दागा। एक गोल की बढ़त लेने के बाद रानी लक्ष्मी बाई की टीम बढ़त बरकरार रखने के लिए रक्षात्मक हो गयी। इसके उलट बराबरी के लिए आरडीपीएस की खिलाड़ी आक्रामक खेलने लगीं। लेकिन गोल दागने में सफल नहीं हो रही थीं। 33वें मिनट में आरडीपीएस की स्ट्राइकर लक्की कुमारी का लक ने साथ दिया और गोल दागते हुए मैच को 1-1 से बराबर कर दी।

बराबरी होने के बाद दोनों टीम की स्ट्राइकर एक-दूसरे के गोल क्षेत्र में गेंद के साथ घुसने का प्रयास करने लगीं। मैच रोमांचक होने लगा। दर्शक भी दोनों टीम का हौसला बढ़ाने लगे।