ड्रैगन बोट फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीबीएफआई) के महासचिव विनोद वर्मा से फेडरेशन के लीगल एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात की और बिहार में ड्रैगन बोट खेल की मजबूती के लिये कई मुद्दों पर चर्चा की ।श्री वर्मा ने श्री मिश्र को बिहार में ड्रैगन बोट खेल के पूर्ण मजबूती का भरोसा दिलाया।
श्री मिश्र ने श्री वर्मा को गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट की। इस दौरान घर-घर गीता, जन-जन गीता अभियान के बारे में उन्हें विस्तार से बताया।3 वर्षों में 2 लाख से ऊपर निःशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता लोगों को सप्रेम भेंट करने पर खुशी जाहिर की गयी।साथ ही गीता जी के अभियान को और तेज करने का फैसला लिया गया।

