31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

Women’s Asia Cup : पाकिस्तान ने यूएई को 10 विकेट से हराया

दांबुला, 23 जुलाई। गेंदबाजों के बेहतरी प्रदर्शन के बाद गुल फिरोजा नाबाद (62) मुनीबा अली नाबाद (37) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को महिला एशिया कप Women’s Asia Cup के नौवें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से हरा दिया है।

पाकिस्तान ने 104 रनों के छोटे लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 35 गेंदे शेष रहते 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा ने 55 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद (62) रनों की पारी खेली। वहीं मुनीबा अली ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद (37) रन बनाये। यूएई की कोई भी गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों को प्रभावित नहीं कर सका।

इससे पहले आज यहां पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तीर्था सतीश (40) रनों की शानदार पारी के दम पर यूएई ने पाकिस्तान को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान ईशा ओझा और तीर्था सतीश की सलामी जोड़ी ने संभलकर खेते हुए पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। सातवें ओवर में नश्रा संधु ने ईशा ओझा को (16) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रिनिथा राजिथ (6), कविशा एगोदागे (2), खुशी शर्मा (12), हीना होतचंदानी (9), समैरा धरणीधरका (3) और लावण्या केनी (5) रन पर आउट हुई। वैष्णव महेश (5) और इंदुजा नंदकुमार (3) रन बनाकर नाबाद रही। पाकिस्तानी गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल, नश्रा संधू और तुबा हसन ने दो-दो विकेट लिये। निदा डार ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights