Wednesday, January 28, 2026
Home राष्ट्रीयक्रिकेट women cricket : अनुजा के शतक से पश्चिमी क्षेत्र को मध्य क्षेत्र पर बढ़त

women cricket : अनुजा के शतक से पश्चिमी क्षेत्र को मध्य क्षेत्र पर बढ़त

by Khel Dhaba
0 comment

पुणे, 29 मार्च। पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी अनुजा पाटिल के आक्रामक शतक की मदद से वेस्ट जोन ने यहां महिला इंटरजोनल मल्टी-डे कप के दूसरे दिन सेंट्रल जोन के खिलाफ पहली पारी में 111 रन की बढ़त ले ली।

सेंट्रल जोन की पहली पारी में 245 रनों के जवाब में वेस्ट जोन ने अनुजा की 120 गेंदों पर 122 रनों की पारी और जेमिमा रोड्रिग्स (97 गेंदों पर 69 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की बदौलत पहली पारी में 356 रन बनाए।

दूसरी पारी में सेंट्रल जोन ने बेहतर शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट खोए 68 रन बना लिए हैं। टीम अब सिर्फ 43 रन पीछे है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। दिन के अंत में, पूनम राउत ने 32 रन और नुज़हत परवीन ने 35 रन बनाए।

इससे पहले वेस्ट जोन ने दिन की शुरुआत बिना कोई विकेट खोए 26 रनों के साथ की। सुबह के सत्र में टीम को लगातार झटके लगे और स्कोर चार विकेट पर 98 रन हो गया। इसके बाद अनुजा ने गेंद को आक्रामक तरीके से मारते हुए अपनी खेल में सुधार किया। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया। जेमिमा ने उनका बखूबी साथ दिया.

देविका वैद्य ने भी उच्चतम स्तर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 गेंदों पर 52 रन बनाए। वेस्ट जोन की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 50 रन बनाए। सेंट्रल जोन की ओर से पूनम राउत ने 116 रन देकर सात विकेट लिये।

दूसरे गेम में ईस्ट जोन ने नॉर्थ जोन पर आसान जीत दर्ज की।

उत्तर क्षेत्र ने दूसरे दिन दो पारियों में 18 विकेट गंवाये. ईस्ट जोन की ओर से कप्तान दीप्ति शर्मा ने सात विकेट लिये। इससे पहले दिन में ईस्ट जोन ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 385 रन पर बनाई। जवाब में नॉर्थ जोन की टीम पहली पारी में 108 रन ही बना सकी। दीप्ति ने नौ रन देकर पांच विकेट लिये। इसके बाद नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 156 रन बनाए और अंतिम दिन पारी की हार से बचने के लिए उसे अभी भी 121 रनों की जरूरत थी।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights